` एयर इंडिया के यात्री दिल्ली-मुंबई रूट पर 50 किलो तक का सामान ले जा सकेंगे

एयर इंडिया के यात्री दिल्ली-मुंबई रूट पर 50 किलो तक का सामान ले जा सकेंगे

Air India's Delhi-Mumbai route on passengers carrying luggage up to 50 kg can share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: एयर इंडिया की बोइंग 747 फ्लाइट में दिल्ली से मुंबई के बीच उड़ान भरने वाले यात्री अब पहले से ज्यादा वजन का सामान अपने साथ ले जा पाएंगे। इकॉनमी क्लास के यात्री 40 किलो और बिजनस क्लास के यात्री 50 किलोग्राम वजन तक के सामान अपने साथ ले जा सकेंगे। फिलहाल, एयर इंडिया के यात्रियों को इकॉनमी क्लास में 25 किलो और बिजनस क्लास में 35 किलो तक के वजन का सामान ले जाने की अनुमति है। खास बात यह है दूसरी एयरलाइंस में यह सीमा महज 15 किलोग्राम तक की है। एयर इंडिया ने हाल ही में मुंबई-दिल्ली रूट और दिल्ली-मुंबई रूट के लिए रोजाना दो-दो उड़ानें शुरू की हैं। फिलहाल एयर इंडिया के जंबो जेट राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की वीवीआईपी उड़ानों में इस्तेमाल किये जा रहे हैं। इससे पहले भी दिल्ली-मुंबई-लंदन और मुंबई-दिल्ली-न्यू यॉर्क रूट पर बड़ी एयरलाइंस उड़ान भरा करती थीं। ये फ्लाइट्स अक्सर आधी रात या अहले सुबह उड़ान भरती हैं। देश की सबसे सस्ती फ्लाइट बनने की कवायद में एयर इंडिया डोमेस्टिक रूट्स के लिए किफायती टिकट देता है। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, दिल्ली-मुंबई रूट पर उड़ान भरने वाले यात्रियों को एयरलाइन के दिग्गज आसमान की रानी का अनुभव करने का मौका मिलेगा। यात्री शनिवार, 7 जनवरी से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Air India's Delhi-Mumbai route on passengers carrying luggage up to 50 kg can

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post