इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ: यहां शुक्रवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा होने की खबर है। एयर शो से लौटते वक्त उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल हादसे में घायल हो गए। उन्हें सिर में चोट आई है, साथ ही उनके दाहिने पैर में फ्रैक्चर है। हादसा हसनगंज के पास हुआ। हसनगंज के पास अपोजिट साइड से आ रही निजी गाड़ी नवनीत सहगल की गाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में नवनीत सहगल के अलावा अन्य पांच लोग घायल हो गए। नवनीत सहगल को लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। डॉ एससी तिवारी ने बताया कि नवनीत सहगल खतरे से बाहर हैं। सिटी स्कैन में सिर में अंदरूनी चोट नहीं मिली है। नवनीत के ड्राइवर को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। ड्राइवर के पैर पर चोट आई है।