` एयर समेत व अन्य फ्लाइटों में सफर नहीं कर पाएंगे सांसद गायकवाड़

एयर समेत व अन्य फ्लाइटों में सफर नहीं कर पाएंगे सांसद गायकवाड़

MP Gakkad will not be able to travel in air and other flights share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः एयर इंडिया ने मारपीट के आरोपी और शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ का रिटर्न टिकट कैंसिल किर दिया है। अब गायकवाड़ ट्रेन से पुणे लौटेंगे। वहीं पिटाई के बाद एयर इंडिया के कर्मचारी सुकुमार ने कहा है कि "मैं नहीं डरता। ऐसे लोग दूसरे लोगों को परेशान करते हैं। मैंने गायकवाड़ से प्लेन से उतरने का निवेदन किया, मगर वो नहीं माने। सांसदों को जनता चुनती हैं और उन्हें सभ्यता दिखानी चाहिए।" एयर इंडिया ने अपनी कर्मी के साथ मारपीट के बाद गायकवाड़ को ब्लैकलिस्ट कर दिया। वहीं फेडरेशन आफ इंडियन एयरलाइंस (एफआईए) ने घटना के बाद सख्ती दिखाते हुए सांसद की हवाई यात्रा पर बैन लगा दिया। एफआईए के सदस्यों में जेट एयरवेज, इंडिगो, स्पाइसजेट और गो एयर जैसी  प्राइवेट सेक्टर एयरलाइंस शामिल हैं।

MP Gakkad will not be able to travel in air and other flights

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post