` एलओसी पर कभी भी बिगड़ सकते हैं हालात रहना होगा तैयारः सेना प्रमुख

एलओसी पर कभी भी बिगड़ सकते हैं हालात रहना होगा तैयारः सेना प्रमुख

Situation will have to be worsened anytime on LOC: Army Chief share via Whatsapp

Situation will have to be worsened anytime on LOC: Army Chief


एलओसी पर तनाव कभी भी पैदा हो सकता हैः रावत

नेशनल डेस्कः
जम्मू और कशमीर से जब से अुनच्छेद 370 हटाया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध इन दिनों तनावपूर्ण बना हुआ है।आलम यह है कि पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों में लगातार सीजफायर उलंघन कर रहा है। अब सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भी कहा है कि लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर कभी भी तनाव पैदा हो सकता है, देश को इसके लिए तैयार रहना चाहिए। भारतीय सेना प्रमुख का ब्यान का बयान ऐसे वक्त में आया है जब जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बनाया जा चुका है और इसकी खीज पाकिस्तान आए दिन वैश्विक मंचों से जाहिर कर चुका है।
बता दें कि गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में कहा था कि अगस्त 2019 से अक्तूबर 2019 के बीच जम्मू और कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की 950 घटनाएं हुई हैं।साथ ही जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की सीमा पर मुस्तैदी का बड़ा फर्क एलओसी से आतंकियों की घुसपैठ पर पड़ा है। इस साल अक्टूबर तक मात्र 59 संदिग्ध घुसपैठ हुई हैं। वहीं पत्थरबाजी की भी घटनाओं में कमी आई है। 

Situation will have to be worsened anytime on LOC: Army Chief

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post