इंडिया न्यूज सेंटर, चेन्नई: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लिश कप्तान एलेस्टर कुक भले ही अच्छा स्कोर कर पाने में नाकाम रहे, पर उन्होंने इस मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कुक को रवींद्र जडेजा ने 10 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया, पर तब तक वह अपने शानदार टेस्ट करियर में एक और मील का पत्थर छू चुके थे। कुक ने पांचवें टेस्ट की पहली ही गेंद पर 2 रन लिए। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के 10वें बल्लेबाज बन गए। कुक दुनिया में सबसे तेजी से (समय के मामले में) 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह आंकड़ा 10 साल 290 दिनों में अपने नाम किया। कुक ने 140वें टेस्ट मैच में 46.60 की औसत से 11008 रन बनाए हैं। अभी इस मैच की एक और पारी बाकी है।