` एसएसपी अंनत देव के निर्देशन में सिविल लाइन पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री पकड़ी

एसएसपी अंनत देव के निर्देशन में सिविल लाइन पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री पकड़ी

MUZAFFARNAGAR : Civil lines police raids armed factory in the direction of SSP Anant Dev share via Whatsapp

MUZAFFARNAGAR : Civil lines police raids armed factory in the direction of SSP Anant Dev

निशार को अधुरे बने हथियारों सहित मौके से किया गिरफ्तार

पुलिस टीम पर गोली चलाकर जाहिद हुआ फरार

कोतवाल डी के त्यागी व सिपाही अरविंद का कार्य सराहनीय रहा

नवीन गोयल,मुज़फ्फरनगरः
एसएसपी अंनत देव एवं एस पी सिटी ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में व सी ओ सिटी हरीश भदोरिया व थाना प्रभारी सिविल लाइन डी के त्यागी के  नेतृत्व में सिविल लाइन पुलिस ने सुजड़ू चौकी मॉडल टाउन के पास ईख के खेत मे मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन प्रभारी डी के त्यागी ने समस्त पुलिस स्टाफ को साथ लेकर मौत का सामान तैयार कर रहे तमंचा फैक्ट्री पर छापा मातो वही साकेत चौकी इंचार्ज तारिक वसीम व सुजड़ू चौकी इंचार्ज क्षतिज कुमार एवं लगातार अपनी मेहनत के बलबूते मेन ऑफ दा मन्थ रहें सिपाही अरविंद ने एक बार फिर अपनी योगयता दिखाते हुए निशार पुत्र यामीन निवासी भुम्मा थाना मीरापुर को मोके से गिरफ्तार किया है। लेकिन इसका दूसरा साथी जाहिद निवासी सिकन्दर पुर पुलिस पार्टी पर गोली चलाकर भागने में कामयाब  हो गया है। ज्ञात रहें पकड़ा गया निशार अब से 7 साल पूर्व भी तमंचा फैक्ट्री बनाने में जेल जा चुका हैं। थाना सिविल लाइन पुलिस को मौके से अधुरे बने तमंचों व उपकरण भी भारी मात्रा में बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया निशार व फरार जाहिद तमंचे तैयार कर जिले के बाहर भी सप्लाई करता था। इस तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री से जुड़े अन्य लोगों के बारे में सिविल लाइन थाना प्रभारी डी के त्यागी जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
ज्ञात रहें कि सिविल लाइन पुलिस ने हाल ही में 11 ई रिक्शाओं सहित कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं



MUZAFFARNAGAR : Civil lines police raids armed factory in the direction of SSP Anant Dev

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post