इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को सतलुज यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करना चाहिए। पंजाब सरकार को इस आदेश के पालन के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिएं। ये कहना है हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का। अनिल विज ने तीखे तेवरों में कहा कि हरियाणा न तो बादल से पानी मांग रहा है और न ही कांग्रेस से। हरियाणा कानून के मुताबिक जल पर अपने अधिकारों की बात कर रहा है। विज ने कहा कि हरियाणा अपने हक में पानी लेकर रहेगा चाहे इसके लिए सेना से बात करनी पड़ी तो वो भी की जाएगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बरसते हुए अनिल विज ने कहा कि अमरिंदर इस्तीफा देकर अपना नाकामी को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।