इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़ : सतलुज-यमुना लिंक नहर मामले पर हरियाणा के सभी दलों के नेता राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में प्रदेश का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 28 नवंबर को राष्ट्रपति से मिलेगा। ये नेता इस मामले पर पंजाब द्वारा उठाए कदम की राष्ट्रपति से शिकायत करेंगे और सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय को लागू करवाने का आग्रह करेंगे। इस मुलाकात के बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि राज्य सरकार ने एसवाइएल नहर पर हरियाणा का पक्ष रखने के लिए राष्ट्रपति से समय मांगा था। राष्ट्रपति भवन से 28 नवंबर को सायं छह बजे का समय मिला है। इस दिन हरियाणा के सभी पार्टियों के नेताओं का दल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से एसवाइएल नहर के मुद्दे पर अपना पक्ष रखेगा। राष्ट्रपति को हरियाणा की समस्या से अवगत कराया जाएगा और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय को लागू करवाने का आग्रह करेगा। उन्होंने बताया कि हाल ही में चंडीगढ़ में आयोजित सर्वदलीय बैठक में हरियाणा के हित में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय को लागू करवाने के लिए राष्ट्रपति से मिलने का फैसला किया गया था।