` ए कैटागिरी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेगी वाईफई सुविधा

ए कैटागिरी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेगी वाईफई सुविधा

Wi-Fi facility will be available to passengers at A Catagiri railway stations. share via Whatsapp

ए कैटागिरी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेगी वाईफई सुविधा
इंडिया न्यूज सेंटर, फिरोजपुर:

रेल मंत्रालय द्वारा देशभर के ए-वन कैटेगरी के अधीन आते रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को वाईफाई की सुविधा देने के बाद अब रेलवे विभाग ने ए कैटेगरी के अंतर्गत आते रेलवे स्टेशनों पर भी वाईफाई की सुविधा देने की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि फि रोजपुर रेल मंडल के 4 रेलवे स्टेशन ए-वन कैटेगरी और 7 स्टेशन ए कैटेगरी में शामिल हैं। ए-वन कैटेगरी के अंतर्गत आते स्टेशन जालंधर, अमृतसर, लुधियाना और जम्मूतवी स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा पहले ही दी जा चुकी है। अब मंडल में ए कैटेगरी के अधीन आते कटरा, जालंधर छावनी, ब्यास, फि रोजपुर छावनी, चक्की बैंक, पठानकोट और पठानकोट छावनी रेलवे स्टेशनों पर भी जल्द ही वाईफाई की सुविधा दी जाएगी।
फिरोजपुर मंडल के अधिकारियों ने बताया कि मंडल के 11 स्टेशनों में से शेष रहते 7 स्टेशनों पर भी वाईफाई सुविधा देने का काम जल्द ही शुरू किया जा रहा है। ध्यान रहे कि रेलवे विभाग यात्रियों को सुविधाएं देने और आकॢषत करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

Wi-Fi facility will be available to passengers at A Catagiri railway stations.

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post