` ए.डी.सी और एस.डी.एम ने 2 अक्तूबर को करवाई जाने वाली साइकिल रैली और पैदल मार्च के प्रबंधों का लिया जायजा

ए.डी.सी और एस.डी.एम ने 2 अक्तूबर को करवाई जाने वाली साइकिल रैली और पैदल मार्च के प्रबंधों का लिया जायजा

ADC AND SDM REVIEWS ARRANGEMENTS FOR WALKATHON AND CYCLOTHON TO BE HELD ON OCT 2 share via Whatsapp

ADC AND SDM REVIEWS ARRANGEMENTS FOR WALKATHON AND CYCLOTHON TO BE HELD ON OCT 2

•        CYCLOTHON TO BE LED BY DC AND WALKATHON BY MC COMMISSIONER


 डी.सी साइकिल रैली और नगर निगम कमिशनर पैदल मार्च का नेतृत्व करेंगे

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर श्री जेतिन्दर जोरवाल और सब-डिविजऩल मैजिस्ट्रेट जालंधर परमवीर सिंह ने आज जिला प्रशासन द्वारा 2 अक्तूबर को तंदुरुस्त पंजाब मिशन और स्वच्छता अभियान के अंतर्गत करवाए जा रहे साइकिल रैली और पैदल मार्च से संबन्धित प्रबंधों का जायजा लिया। इस बारे में गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम जालंधर जहाँ से साइकिल रैली और पैदल मार्च शुरू हो रही है के प्रबंधों का जायजा लेते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर और सब-डिविजनल मैजिस्ट्रेट ने बताया कि इस महत्वपूर्ण साइकिल रैली और पैदल मार्च को सफल बनाने के लिए पूर्ण प्रबंध किये जाएंगे। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन ने जालंधर को साफ सुथरा, हरा भरा, स्वास्थ्य और नशा मुक्त बनाने के लिए किये जा रहे इस अलग प्रयासों के दौरान जिले भर में हज़ारों लोगों द्वारा पहुँच करने की संभावना है। उन्होने बताया कि नगर निगम और जि़ला प्रशासन के संयु1त उद्यम के अंतर्गत साफ़ सुथरे वातावरण और स्वास्थ्य संभाल का संदेश देने के लिए करवाए जाने वाले इस समागम में डिप्टी कमिशनर वरिन्दर कुमार शर्मा और नगर निगम कमिशनर दीपरवा लाकड़ा क्रमवार साइकिल रैली और पैदल मार्च का नेतृत्व करेंगे। उन्होने बताया कि यह पैदल मार्च गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम से शुरू होगा और चूनमून चौक, एपी.जे स्कूल, बी.एम.सी चौक, नाम देव चौक, सकायी लार्क चौक, गुरू नानक मिशन चौक और मिल्क बार चौक से होता हुआ वापस स्टेडियम में ख़त्म होगा। इस तरह साईकट रैली गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम से शुरू हो कर गुरू अमर दास चौंक, नकोदर चौक, फ़ुटबाल चौक, कपूरथला चौक, वर्कशाप चौक और बलर्टन पार्क से होती हुई वापस स्टेडियम में समाप्त होगी। उन्होने बताया कि जिला प्रशासन के इस प्रयास को लोगों द्वारा पूर्ण समर्थन दिया जा रहा है उन्होने बताया कि साइकिल रैली और पैदल मार्च प्रात:काल 6 बजे शुरू होगा और इस लिए सिविल और पुलिस प्रशासन द्वारा भी व्यापक प्रबंध किये गए हैं।

ADC AND SDM REVIEWS ARRANGEMENTS FOR WALKATHON AND CYCLOTHON TO BE HELD ON OCT 2

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post