इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: फिल्म बाहुबली 2 का फस्र्ट लुक पोस्टर शनिवार को मामी फिल्म फेस्टिवल में रिलीज कर दिया गया। इस लुक का सिनेप्रेमियों को काफी इंतजार था। 18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल मामी फेस्टिवल में रिलीज किए गए इस पोस्टर ने फिल्म के लिए दर्शकों की धडक़ने तेज कर दी हैं। पोस्टर में बाहुबली बिल्कुल नए रूप में दिख रहे हैं। बाहुबली का किरदार अदा कर रहे प्रभास अपने इस पोस्टर लुक में एक राजकुमार नहीं बल्कि जिस्म पर जख्मों और हाथ में बेडिय़ों को जकड़े दिख रहे हैं। बाहुबली 2 के पोस्टर को फिल्म के लीड एक्टर प्रभास के जन्मदिन पर ही लॉन्च किया गया है और पोस्टर पर उन्हें बधाई संदेश भी दिया गया है। इस पोस्टर लॉन्च के मौके पर बाहुबली 2 की स्टार कास्ट प्रभास, राणा डुगगूबती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भी थीं।