इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने और उसे आसान बनाने के लिए आधार आधारित एप लॉन्च किया है। इस एप का नाम भीम (भारत इंटरफेस फॉर मनी) है। यह यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और यूएसएसडी (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लिमेंटरी सर्विस डेटा) का नया संस्करण है। खुद पीएम मोदी का कहना है कि भीम एप का इस्तेमाल करना बेहद आसान है और इसे चलाने के लिए अंगूठा ही काफी है। चाहे स्मार्टफोन हो या 1000-1200 रुपए का फीचर फोन, भीम को यूज करना आसान है। ऐसे में सवाल उठता है कि भीम का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा और इसे कैसे डाउनलोड किया जा सकता है? भीम एप में क्यूआर कोड स्कैनिंग की सुविधा है। इसके जरिए यूजर झट से ट्रांजैक्शन कर सकता है। इसमें यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के सुरक्षित नेटवर्क के इस्तेमाल से पेमेंट किया जाता है और प्राप्तकर्ता के अकाउंट में 24 घंटे में तुरंत पैसे जमा हो जाएंगे।
1. भीम डाउनलोड करने के लिए पहले गूगल प्ले में जाएं और इस एप को डाउनलोड करें।
2. भीम एप इंस्टॉल होने पर इसे खोलने पर आपके सामने भाषा चुनने का ऑप्शन आएगा। पसंद की भाषा चुनकर आगे क्लिक करें।
3. यह आपसे फोन का एसएमएस ऐक्सेस और फोन की स्थिति जानने की अनुमति मांगेगा, ताकि यूपीआई से इसे वेरिफाइ किया जा सके। इस दौरान भीम एप आपसे फोन करने और फोन कॉल्स मैनेज करने की अनुमति मांगेगा। फिर आपसे एसएमएस भेजने और देखने की अनुमति मांगेगा।
4. यदि आपके फोन में डबल सिम है तो एप सिम कार्ड चयन करने को कहेगा। ऐसे में जो भी नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा है, उसी सिम का सेलेक्ट करें।
5. आपके सिम कार्ड से एक एसएमएस भेजा जाएगा। इसके लिए 1 रुपया कटेगा। मेसेज वेरिफाइड होने पर आपसे चार अंकों का यूपीआई पिन कोड/पासकोड नंबर मांगा जाएगा।
6. पासकोड डालने के बाद आप यूपीआई से जुड़े 31 बैंकों में अपने बैंकों का चयन कर लें। बैंक चुनने के बाद अपना अकाउंट नंबर डालना होगा। वैसे, आपके एसमएमएस बॉक्स में आपका अकाउंट नंबर होगा तो खुद-ब-खुद फीड हो जाएगा।
यूपीआई से जुड़े बैंकों की लिस्ट ये है- इलाहाबाद बैंक, आंध्र बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बरौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, कैथोलिक सिरियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, डीसीबी बैंक, देना बैंक, फेडेरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, आईडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडसलैंड बैंक, कर्नाटका बैंक, करुर वैश्य बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, ओरियंटल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आरबीएल, साउथ इंडियन बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, विजया बैंकइस तरह एप में अपनी प्रोफाइल देख सकते हैं।
7. बैंक अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक कर ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड देखने के अलावा यूपीआई पिन भी बदल सकते हैं।