` ऑक्सफैम रिपोर्ट के अनुसार, 1 फीसद दौलतमंदों के पास भारत की 58 फीसद संपत्ति

ऑक्सफैम रिपोर्ट के अनुसार, 1 फीसद दौलतमंदों के पास भारत की 58 फीसद संपत्ति

According to the Oxfam report, 1 per cent to 58 per cent of India property Dultmndon share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: देश में लोगों की आय में असमानता की खाई किस तेजी से बढ़ रही है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देश की 58त्न संपत्ति पर यहां की महज 1त्न आबादी का कब्जा है। यह आंकड़ा 50 प्रतिशत के वैश्विक आंकड़े से ज्यादा है। ऑक्सफैम ने अपनी स्टडी का यह नतीजा तब पेश किया है जब वल्र्ड इकनॉमिक फोरम की सालाना बैठक में शामिल होने दुनियाभर के दौलतमंद दावोस पहुंचने वाले हैं। स्टडी में सामने आया है कि भारत के सिर्फ 57 महाधनवान लोगों के पास करीब 15 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है। इतनी ही राशि देश के उन 70 प्रतिशत लोगों के पास है जो आर्थिक हैसियत के हिसाब से निचले पायदान पर खड़े हैं। वैश्विक स्तर पर तो स्थिति और भी खराब है। स्टडी कहती है कि दुनिया के सिर्फ और सिर्फ 8 महाधनवानों के पास इतनी दौलत है जितनी आधी गरीब आबादी के पास है। मतलब, इन 8 महाधनवानों के पास दुनिया की 50 प्रतिशत आबादी के बराबर की संपत्ति है। स्टडी के मुताबिक, भारत में कुल 84 अरबपति हैं जिनके पास करीब 16 लाख करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति है। अरबपतियों को इस सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के मालिक मुकेश अंबानी कुल 1.31 लाख करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ शीर्ष पर हैं। उनके बाद दिलीप सांघवी ( करीब 1.13 लाख करोड़) और अजीम प्रेमजी (1.02 लाख करोड़) का नंबर है। ऑक्सफैम की स्टडी में देश की कुल संपत्ति करीब 211 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है जबकि दुनिया की कुल संपत्ति करीब 17427 लाख करोड़ रुपये बताई गई है। दुनिया की इस संपत्ति में करीब 4500 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति महज 8 महाधनवानों के पास है। इस सूची में बिल गेट्स करीब 5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ शीर्ष पर हैं। इस सूची मेंअमांसियो ऑर्तेगा (करीब 4.5 लाख करोड़ रुपये) दूसरे जबकि वॉरेन बफेट (करीब 4.14 लाख करोड़ रुपये) तीसरे नंबर पर हैं। एन इकॉनमी फॉर 99 पर्सेंट के नाम से जारी इस स्टडी रिपोर्ट में ऑक्सफेम ने ह्यूमन इकॉनमी के निर्माण की वकालत की है जिससे हरेक व्यक्ति को फायदा होगा, ना कि मु_ीभर सुविधासंपन्न लोगों को। रिपोर्ट कहती है कि साल 2015 से महाधनवान 1 प्रतिशत लोगों ने दुनिया के बाकी 99 प्रतिशत लोगों के बराबर की संपत्ति पर कब्जा कर रखा है।

According to the Oxfam report, 1 per cent to 58 per cent of India property Dultmndon

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post