मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इतिहास रच दिया है। वार्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां खेले गए एकदिवसीय मैच में 156 रनों की नाबाद पारी खेली। वार्नर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में चार बार डेढ़ सौ से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले क्रिस गेल, रोहित शर्मा और जयसूर्या ने यह कारनामा किया था। वॉर्नर ने 128 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्के जडक़र यह मुकाम हासिल किया। डेविड वार्नर ने वनडे क्रिकेट में एक साल में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।