सिडनी: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अगले वर्ष एशेज सीरीज होने वाली है। इस सीरीज का पहला डे नाइट टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। ये जानकारी मंगलवार को क्रिकेट आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को दी। दोनों बोर्डों ने कहा कि दोनों टीमों के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत गाबा में 23 से 27 नवंबर के बीच पहले टेस्ट मैच से होगी। इसके बाद दूसरा टेस्ट एडिलेड में दो से छह दिसंबर के बीच होगा जो एशेज सीरीज का पहला डे नाइट टेस्ट मैच होगा। एडिलेड में पिछले साल गुलाबी गेंद से दूधिया रोशनी में पहला टेस्ट खेला गया था जिसमें रिकॉर्ड संख्या में दर्शक पहुंचे थे। तीसरा टेस्ट पर्थ में 14 से 18 दिसंबर तक तथा चौथा टेस्ट में मेलबोर्न में 26 से तीस दिसंबर तक होगा जो बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा।