` ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर भारत की शानदार जीत, सीरीज पर कब्जा

ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर भारत की शानदार जीत, सीरीज पर कब्जा

India beat Australia by 8 wickets, win series share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, धर्मशालाः धर्मशाला में भारत ने मैच जीतने के साथ-साथ सीरीज जीत ली है। भारतीय सलामी बल्लेबाज के एल राहुल 51 और अजिंक्या रहाणे 38 रन बनाए।  भारत ने 2 विकेट खोकर यह मैच जीता।  मुरली विजय (8) के रूप में भारत को शुरुआती झटका लगा। विजय को पैट कमिंस ने विकेट कीपर वैड के हाथों कैच करवाया। विजय के आउट होने के बाद क्रीज पर आए चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले रन आउट हो गए। इससे पहले तीसरे दिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की 137 रन पर ही ढेर हो गई थी। तीसरे दिन भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 19 रन बनाए थे। रविंद्र जडेजा के ऑलराउंड प्रदर्शन (63 रन और 3/24) की बदौलत टीम इंडिया कंगारू टीम को दूसरी इनिंग्स में महज 137 रन पर समेटने और ऑस्ट्रेलिया पर तीसरे दिन के खेल में 32 रन की लीड लेने में कामयाब रही। तीसरे दिन के खेल की शुरुआत रोमांचक रही। पैट कमिंस की पहली ही बॉल पर रविंद्र जडेजा को अंपायर मरे इरासमस ने विकेट के पीछे कैच आउट करार दिया। जडेजा ने डीआरएस की मांग कर दी और इरासमस गलत साबित हो गए। कमिंस ने गेंदबाजी की धार को जारी रखा जबकि दूसरे छोर पर साहा मजबूती से टिके रहे। दोनों बल्लेबाजों ने 7वें विकेट के लिए 103 गेंदों में 50 रन की साझेदारी पूरी की। ओपनर केएल राहुल ने 18 गेंदों में 13 और मुरली विजय ने 18 गेंदों में 6 रन बना बनाए। राहुल ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस के पहले ही ओवर में शानदार तीन चौके जड़े। तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया 332 रनों पर ऑलआउट हो गई। रिद्धिमान साहा 31 जबकि भुवनेश्वर कुमार बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कुलदीप यादव 7 रन बनाकर आउट हो गए जबकि उमेश यादव 2 रन पर नाबाद रहे। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों की तिकड़ी उमेश यादव, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट लेकर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। तीसरे दिन लंच के बाद शुरू हुई दूसरी इनिंग्स में उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी ने अपनी स्विंग से आस्ट्रेलिया के मंसूबों पर पानी फेर दिया। डेविड वॉर्नर को भुवनेश्वर कुमार ने वार कर हक्का-बक्का कर दिया। अगली गेंद पर करुण नायर ने उनका कैच टपका दिया। उमेश यादव की गेंद पर इनिंग्स के चौथे ओवर में यह लेफ्टी चलते बने।

India beat Australia by 8 wickets, win series

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post