इंडिया न्यूज सेंटर, भोपाल : ओडीएफ टारगेट को पूरा करने के लिए नगर निकायों में इन दिनों बेतुके फैसले लिए जा रहे हैं। इसके लिए मानवीय संवेदनाओं को दरकिनार कर टारगेट अचीव करने के लिए निकाय प्रमुख किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। झाबुआ के मेघनगर नगर परिषद ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। यहां चौराहों पर लगाए गए पोस्टर में कहा गया है कि खुले में शौच करने वालों को जल्दी मौत दे दी जाएगी। नगर परिषद के द्वारा लगाए गए इस बैनर को देखने के बाद स्थानीय समाजसेवियों और प्रबुद्ध जनों ने इसका विरोध किया। मामला कलेक्टर तक पहुंचा जिसके बाद कलेक्टर आशीष सक्सेना ने नगर परिषद को बैनर में लगाए गए स्लोगन को सही करने के निर्देश दिए। साथ ही गलती करने वालों के बारे में जानकारी मांगी है। इस मामले में झाबुआ कलेक्टर सक्सेना ने कहा कि इस मामले में सीएओ को नोटिस जारी किया जा रहा है। साथ ही स्लोगन सही करने के लिए कहा है। इनके अनुसार स्लोगन में जल्दी हो जाएगी मौत लिखना था जो गलती से जल्दी दी जाएगी मौत लिख गया है। इसके लिए दोषी पर एक्शन लिया जाएगा।