इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: दिग्गज अभिनेता ओम पुरी आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी मौत कैसे हुई इस पर आज भी सवालिया निशान बना हुआ है। ओम पुरी की मौत के बाद उनकी दूसरी पत्नी नंदिता पुरी भी चर्चा का विषय बनी हुई है। कहा जा रहा है कि मौत से पहले ओम पुरी और नंदिता में काफी बहस हुई थी। काफी दिनों से ओम परेशान भी रहते थे। उनके करीबी सूत्र ने बताया कि ओम पुरी 5 जनवरी की दोपहर से देर रात तक लगातार शराब पी रहे थे, वह बार-बार अपने पारिवारिक और कोर्ट-कचहरी के मसलों को लेकर परेशान हो रहे थे। खबर तो ये भी है कि नंदिता ने पुलिस को बिना बताए ही ओम पुरी के बंगले और फ्लैट की चाबियां अपने कब्जे में कर ली हैं। साथ ही ओम पुरी के अकाउंट भी उन्होंने फ्रीज करा दिए थे। खैर, सोमवार को ओम पुरी के निधन के चौथे पर मुम्बई के उपनगर अंधेरी में दो-दो श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसकी वजह थी ओम पुरी की दो पत्नियां, नंदिता और पूर्व पत्नी सीमा कपूर। दोनों की आपस की तनातनी, जो अब सबके सामने खुल कर आ ही गई। एक सभा का आयोजन जहां पहली पत्नी सीमा कपूर ने और दूसरी सभा को नंदिता पुरी ने आयोजित किया है। दोनों ही प्रार्थना सभाओं का समय भी अलग-अलग था।