इंडिया न्यूज सेंटर, हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को एक विवादित बयान दिया है। ओवैसी ने आज हैदराबाद में एक रैली के दौरान कहा कि नोटबंदी से मुसलमानों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम आबादी वाले इलाके में एटीएम खाली पड़े हैं। मुस्लिम बहुल इलाके में बैंक नहीं खोले जाते हैं। मोदी सरकार कैशलेस के नाम पर लोगों को परेशान कर रही है। ओवैसी ने कहा कि नोटबंदी के जरिए मुसलमानों से भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बैंकों व एटीएम से पैसे निकलवाते समय कई लोग मर गए। बाजारों में लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। उधर, बीजेपी ने कहा कि ओवैसी लोगों को बांटने वाली राजनीति कर रहे हैं।