` कंजक पूजन के बाद इन कामों को करने से होता है लाभ

कंजक पूजन के बाद इन कामों को करने से होता है लाभ

after worshiping Kanjak these things is to gain share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़ : नवरात्रि में कुमारी पूजन या कंजक पूजन का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि कन्या पूजन से सभी प्रकार की सुख-सम्पदा मिलती है। नवरात्रि में व्रत के समापन पर कन्याओं को भोजन कराने, उनका अर्चन-पूजन करने का विशेष महत्व है। यूं तो प्रतिदिन कन्या पूजन करना चाहिए किंतु व्रत समापन पर कन्याओं के चरण स्वच्छ जल से धोकर उन्हें देवी स्वरूप मानकर पुष्प गंध आदि से अर्चन कर यथेष्ठ सुरुचिपूर्ण भोजन कराना चाहिए। कहते हैं कि अगर कंजकों को भोजन करवाने के बाद उगे हुए जौ और रेत को जल में विसर्जित करें तो इससे आर्थिक समृद्धि मिलती है। कलश के पानी को पूरे घर में छिडक़ना चाहिए। इससे घर से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है। इसके अलावा कुछ जौं को जड़ सहित उखाडक़र समृद्धि के लिए घर की तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रखें। ऐसा करने से तिजोरी धन से खचाखच भरी रहती है। नारियल को माता दुर्गा के प्रसाद स्वरूप सभी पारिवारिक सदस्यों को बांट कर स्वयं खाएं।

after worshiping Kanjak these things is to gain

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post