` कंप्यूटर कीबोर्ड के F, J बटन पर होता है उभार का निशान, जानिए ऐसा क्यों

कंप्यूटर कीबोर्ड के F, J बटन पर होता है उभार का निशान, जानिए ऐसा क्यों

computer keyboard share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: आप अकसर कंप्यूटर और लैपटॉप पर काम करते हैं, पर कभी आपने यह गौर भी किया है कि कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के की बोर्ड में एफ और जे बटन पर नीचे की तरफ एक उभार का निशान बना होता है। कीबोर्ड पर जब आप टाइप करते हैं तो आपके दोनों हाथों की तर्जनी यानी इंडेक्स फिंगर एफ और जे पर रहती है। इन दोनों ही बटनों पर नीचे की तरफ लकीरनुमा उभार होते हैं। असल में ये उभार आपकी टाइपिंग की सुविधा के लिए दिए होते हैं। जिस वक्त आपके बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर (तर्जनी) एफ पर होती है, बाकी उंगलियां (कनिष्ठा, मध्यमा और अनामिका)ए, एस और डी बटन पर होती हैं। दाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर (तर्जनी) जब जे पर होती है तो बाकी उंगलियां के, एल और कॉलन (;) पर होती हैं। आपके दोनों हाथों के अंगूठे इस दौरान स्पेस बार पर होते हैं। इस प्रकार हाथ रखने पर आप दोनों हाथों से सभी बटनों तक आसानी से पहुंच पाते हैं और इससे आपको टाइपिंग करने में आसानी होती है। इन बटनों की मदद से आप बिना कीबोर्ड देखे टाइपिंग कर सकते हैं जिससे आपकी स्पीड भी तेज हो जाती है। यानी इससे आपको तेजी से और बिना देखे हुए टाइपिंग करने में सहूलियत होती है।
computer keyboard

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






Latest post