` कई घंटो की जद्दोजेहद के बाद आंतकी मारा गया

कई घंटो की जद्दोजेहद के बाद आंतकी मारा गया

After several hours of heartburn, the intestines were killed share via Whatsapp

कई राज्यों में फैले है आईएस का जाल

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊः
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में राज्य पुलिस के आतंकवादी निरोधक दस्ते(एटीएस) ने मुठभेड़ में आतंकी सैफुल्ला को 5 घंटे चले एनकाऊंटर के बाद मार गिराया। यह एनकाऊंटर ठाकुरगंज इलाके की कालोनी में बने एक घर में हुआ। दोनों तरफ से पहले रुक-रुक कर फायरिंग हुई। ए.टी.एस. ने संदिग्ध को सरैंडर करवाने की कोशिश की लेकिन उसने कहा कि वह जान दे देगा लेकिन सरैंडर नहीं करेगा। इसके बाद फायरिंग दोबारा तेज हो गई। 20 राऊंड फायरिंग के बाद एटीएस ने मौके पर एंबुलैंस बुला ली। फायरिंग में संदिग्ध घायल हो गया है। एटीएस कमांडोज घर में दाखिल हो गए और संदिग्ध को मार गिराया। यूपी एटीएस को कानपुर में एक संदिग्ध की गिरफ्तारी के बाद इसके लखनऊ में छिपे होने का इनपुट मिला था। लेकिन पुलिस की मुश्किलें कम नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक इस गुट में 13 आतंकी शामिल थे, जिनमें से 6 अभी फरार हैं।  
सूत्रों की माने तो  ISIS आतंकियों के नेटवर्क चार राज्यों में फैला हुआ है। तेलंगाना, केरल, यूपी और मध्य प्रदेश में इनके तार जुड़े हुए थे।  सबसे पहले केरल में पुलिस को इस बात की जानकारी हाथ लगी की यहां के कुछ युवा ISIS में जा रहे हैं। फिर ये तार तेलंगाना से जुड़ा और फिर यूपी और मध्य प्रदेश से जुड गया। तेलंगाना पुलिस ने यूपी और मध्य प्रदेश पुलिस को वहां सक्रिय ISIS के खुरसान मॉड्यूल के बारे में जानकारी दी। तब जाकर इनके मंसूबे को नाकाम करने में पुलिस को सफलता मिली। यूपी के डीजीपी जावेद अहमद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने उनके आवास 5-कालिदास मार्ग पहुंचे और इस मसले पर बात की। एनआईए की टीम  लखनऊ में हुए आतंकी वारदात के घटनास्थल पर पहुंच गई है। साथ ही,  भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन विस्फोट की जांच के लिए भी टीम भोपाल पहुंच चुकी है। लखनऊ में जिस घर में सैफुल्ला एनकाउंटर में ढेर मारा गया, वहां करीब आधा दर्जन मोबाइल और बम बनाने का सामान मिला है। ISIS का झंडा और रेलवे का नक्शा बरामद किए गए हैं। ट्रेन ब्लास्ट और लखनऊ में ढेर आतंकी सैफुल्ला के तार ISIS से जुड़े हैं। सूत्रों के मुताबिक जो खबरें आ रही है उसमें ट्रेन ब्लास्ट करने वाले आतंकी लखनऊ से ही ट्रेन पकड़कर मध्य प्रदेश पहुंचे थे।वहीं इटावा में एक संदिग्ध आतंकी को हिरासत में लिया गया है। उज्जैन ट्रेन में ब्लास्ट करते वक्त आतंकियों ने पाइप बम प्लांट किया था और इसकी तस्वीरें उन्होंने सीरिया भी भेजी। इस बात की पुष्टि इसलिए हो रही है, क्योंकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी माना है कि ये आतंकी ISIS से जुड़े है और उन्होंने तस्वीरें सीरिया भेजी। लखनऊ में आतंकी सैफुल्ला जिस ठिकाने पर ढेर हुआ, वहां से करीब आधा दर्जन मोबाइल और बम बनाने का सामान मिला है। एटीएस के आईजी असीम अरुण ने बताया कि मारा गया आतंकी ISIS खोरासान मॉड्यूल का सदस्य था । एटीएस को हाजी कॉलोनी में आतंकी के छिपे होने की खबर कानपुर के जाजमऊ क्षेत्र से पकड़े गए फैजल नाम के आतंकवादी ने दी थी। यह भी पता चला था कि हाजी कॉलोनी में छिपे आतंकवादी के पास एसएलआर और एके-47 जैसे अत्याधुनिक असलहा और गोला-बारूद है। हालांकि घटना स्थल से  एके-47 नहीं मिले हैं। भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। यूपी के डीजीपी जावेद अहमद ने एएनआई से कहा है कि कानपुर के बगल से तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दानिश, मीर हुसैन और आतिश मुजफ्फर को एमपी के पिपरिया से गिरफ्तार किया गया। मोहम्मद फैजल और मोहम्मद इरफान को कानपुर के जाजमऊ से धरा गया। आलम नाम के शख्स की धरपकड़ यूपी के इटावा से हुई। लखनऊ ठाकुरगंज मुठभेड़ में ISIS के खुरासान मॉड्यूल के मारे गए आतंकी के पास से पिस्टल, रिवॉल्वर, चाकू और बम बनाने का सामान बरामद किया गया है।

After several hours of heartburn, the intestines were killed

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post