` कतर में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक

कतर में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक

Three days of national mourning in Qatar share via Whatsapp

दोहा: पूर्व अमीर खलीफा बिन हमद अल थानी का यहां निधन हो गया। 84 वर्षीय थानी के निधन के बाद तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी गई। शाही महल के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मौजूदा अमीर तमीम बिन हमद अल थानी के दादा एवं पूर्व शासक का रविवार को निधन हो गया। इस निधन पर ऑस्ट्रेलिया के राजदूत एक्सेल वाबेनहोस्र्ट ने ट्वीट के जरिए शाही परिवार एवं सभी कतर वासियों के प्रति संवेदना जताई। कई कतरवासियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। वर्ष 1972 से लेकर 1995 तक उनके शासन में आधुनिक कतर एक ऊर्जा समृद्ध देश बना। गैस एवं ऊर्जा निर्यात से मिले धन ने इस छोटे से खाड़ी देश की सूरत ही बदल दी।

Three days of national mourning in Qatar

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post