इंडिया न्यूज सेंटर, जयपुर: हाल ही में एक स्टडी के मुताबिक कद का अंतर प्यार बढ़ाता है। इस रिसर्च में 7850 महिलाओं पर किए गए सर्वे में यह सामने आया कि जिन पतियों की लंबाई पत्नी की तुलना में बहुत ज्यादा होती है, वह पुरुष अच्छे पति साबित होते हैं और ऐसी बीवियां फ्यूचर में बहुत ही खुशनुमा जीवन बिताती हैं। महिलाएं अक्सर हाइट को एक पर्सनैलिटी की एक बड़ी वजह मानते हुए वो इस बात से कई बार अंजान होती हैं कि उनके बाकी फीचर्स कितने अलग हैं जो दूसरों को अट्रैक्ट करने के लिए काफी हैं। ज्यादातर पुरुषों को कम हाइट की महिलाओं को गले लगाना अच्छा लगता है। ऐसी महिलाओं को गले लगाने से उन्हें अपनेपन का अहसास होता है जिसका मौका वो कभी नहीं खोते। अपने से कम हाइट की महिलाओं को पाकर पुरुषों में पावरफुल होने की फिलिंग आने लगती है। पुरुषों के रोमांटिक नेचर को असल में कम हाइट की महिलाओं के साथ देखा जा सकता है। उन्हें बहुत ही अच्छा लगता है ऐसी महिलाओं को उठाकर घूमना। हनीमून ट्रिप हो या डेट वो ऐसे किसी मौके को हाथ से जाने नहीं देते। इसके अलावा कम हाइट वाली महिला और लंबे पुरुष को लोगों का ज्यादा अटैंशन भी मिलता है।