` कबड्डी में भारतीय टीमों का दबदबा

कबड्डी में भारतीय टीमों का दबदबा

in kabaddi india team lead share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, सराभा (लुधियाना): डॉ. बी आर अंबेडकर 6वां विश्वकप कबड्डी-2016 के तीसरे दिन के मुकाबले शहीद करतार सिंह सराभा के पैतृक गांव सराभा के हाईटैक स्पोट्र्स पार्क में खेले गए सराभा गांव को पहली बार विश्वकप के मैचों की मेजबानी का अवसर मिला। यहां पांच मैच खेले गए। भारत की पुरुष एवं महिला वर्ग की कबड्डी टीमों ने अपना पहला मैच खेलते हुए जीत से शुरूआत की। इसके अतिरिक्त पुरूष वर्ग के तीन और मैचों में ईरान, इंग्लैंड एवं कनाडा की टीमों ने भी जीत हासिल की। आज के मुकाबलों की शुरूआत विधायक मनप्रीत सिंह अयाली ने इंग्लैंड एवं स्वीडन की टीमें जिनके बीच दिन का पहला मैच खेला गया, से जान पहचान करके की। आज दिन के पहले मैच में पुरुष वर्ग के पूल ए का मैच इंग्लैंड एवं स्वीडन की टीमों के बीच खेला गया। इंग्लैंड ने 57-23 से मैच जीतकर अपना खाता खोला। लगातार 5 बार की विश्व चैंपियन भारत की टीम ने अपना पहला मैच खेलते हुए सीयारा लिओन की टीम को 46-38 से हरा कर विजयी शुरूआत की। विश्वकप में ताकतवर दावा पेश करने उतरी कनाडा की टीम ने आज अपने पहले मैच में श्रीलंका को 60-27 के बड़े अंतर से हराकर धमाकेदार शुरूआत की। कनाडा के रेडर इंद्रजीत सिंह ने 14, रणजोध सिंह ने दस एवं अमनकुंडी ने नौ अंक लिए जबकि जाफी जसदीप सिंह एवं संदीप सिंह ने 5-5 और बलजीत सिंह सैदोके ने चार जफ्फे लगाए।

in kabaddi india team lead

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post