इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: इस हफ्ते 12 देशों के बीच कबड्डी विश्व कप 2016 का आगाज होने वाला है, पर पाकिस्तान इसमें शामिल नहीं हो पाएगा। अंतरराष्ट्रीय कबड्डी संघ (आईकेएफ) ने भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के मद्देनजर यह फैसला लिया है। यह प्रतियोगिता इस साल तीन नवंबर से 17 नवंबर तक चलेगी। बता दें कि पाकिस्तान विश्व कप में छह बार उपविजेता रह चुका है। कबड्डी संघ के इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए पाकिस्तान ने कहा कि उनके साथ भेदभाव हुआ है। अगर दोनों देशों के बीच तनाव के मद्देनजर यह फैसला हुआ है तो दोनों ही देशों को बाहर किया जाना चाहिए था। आईकेएफ चीफ देवराज चतुर्वेदी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ प्रतियोगिता करने के लिए यह समय ठीक नहीं है, इसलिए उसे प्रतियोगिता से दूर रखा जाए।