इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयाललिता के आकस्मिक निधन पर हर तरफ दुख की लहर है। लोग अपने-अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं अभिनेता कमल हासन ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। जिसके बाद कुछ लोग उनसे बहुत नाराज हो गए और उनकी खिलाफत करने लगे। दरअसल कमल हासन ने ट्वीट में लिखा है जबसे पूर्व मुख्यमंत्री के निधन की खबर आई है, मैं बहुत दुखी हूं और हर तरफ दुख की लहर है। हासन ने आगे लिखा है कि उन लोगों के साथ मेरी गहरी संवेदना है, जो जयललिता पर निर्भर थे। उनके इस वाक्य से लोगों को बुरा लगा है। जिसकी वजह से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि कमल हासन ने जयललिता से जुड़े लोगों का कभी सम्मान नहीं किया।