` कमाल किया झारखंड के वैज्ञानिकों ने , PM मोदी भी हुए मुरीद

कमाल किया झारखंड के वैज्ञानिकों ने , PM मोदी भी हुए मुरीद

Jharkhand amazing scientists, PM Modi's admirers share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर ब्यूरो, नई दि ल्लीः झारखंड के धनबाद में केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिंफर) के 2 वैज्ञानिकों को राष्ट्रीय जियो साइंस अवॉर्ड के लिए चयन किया गया है। उन्हें यह अवार्ड उनके नवीनतम खोज के लिए दिया जाएगा। फ्लाई एश (उड़न राख) के इस्तेमाल और कोयला से यूरिया बनाने के लिए रमन रिसर्च अवॉर्ड से डॉ. मेस्टो को सम्मानित किया जाएगा। भूमिगत आग को बुझाने पर सफलता के लिए डॉ. एस के रे को पुरस्कार मिलेगा। अगले महीने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी खुद ये अवॉर्ड देकर इन वैज्ञानिकों को सम्मानित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इन वैज्ञानिकाें की खाेज के फैन हाे चुके है और इसके लिए उन्हाेंने उनकी सराहना भी की है। 'सिंफर' के निदेशक डॉ पी के सिंह ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में बताया कि पिछले 13-14 फरवरी 17 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन मे आयोजित भूमिगत कोयला के गैसिफिकेशन के चुनौतियों पर आयोजित सेमिनार में केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन और केन्द्रीय कोयला एवं उर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने भी धनबाद के 'सिंफर' की सराहना की थी।

Jharkhand amazing scientists, PM Modi's admirers

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post