` कमिश्नरेट पुलिस ने कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रखने के लिए मानव रहित (यू.ए.वींज)वाहन तैनात
Latest News


कमिश्नरेट पुलिस ने कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रखने के लिए मानव रहित (यू.ए.वींज)वाहन तैनात

कमिश्नरेट पुलिस ने कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रखने के लिए मानव रहित (यू.ए.वींज)वाहन तैनात share via Whatsapp

Commissionerate Police deploy UAVs to keep eagle eye over violators of curfew

UAVs to be deployed at vulnerable and hot spot places of city


DC and CP inspects various parts of city


यू.ए.वीज नाजुक और शहर की अहम स्थानों पर लगेंगे

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
कमिश्नरेट पुलिस ने विशेष प्रयास करते हुए शहर में कर्फ़्यू के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रखने के लिए मानव रहित हवाई (यू.ए.वीज) तैनात किये गए हैं। इस से संबन्धित जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर जालंधर  वरिन्दर कुमार शर्मा और पुलिस कमिश्नर  गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इन वाहनों के द्वारा कर्फ़्यू के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बारी की के साथ चौकसी रखी जा सकेगी जो कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने की कोशिश करेंगे। उन्होने बताया कि इन वाहनों को शहर की नाजुक स्थानों और अन्य खास स्थानों पर पूरी स्थिति पर नजर रखने के लिए तैनात किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस वाहन के द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कानून अनुसार कार्यवाही की जायेगी।  डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कर्फ़्यू को सख्ती से लागू किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि इस आधुनिक तकनीक से 2 किलोमीटर के दायरे को कवर किया जा सकता है और यह 200 मीटर की ऊँचाई पर जा सकता है। इस तरह डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने बी.एम.सी.चौक, नामदेव चौक, प्रैस 1लब चौक, श्री राम (नेहरू गार्डन) चौक, लव कुछ (मिलाप) चौक, फगवाडा गेट, मदन फलोर मिल चौक, रेलवे स्टेशन, दोमोरिया पुल, किशनपुरा और दोआबा चौक का दौरा करके पूरी स्थिति का जायजा लिया गया। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कर्फ़्यू लगने से लेकर अब तक 119 एफ.आई.आर.दर्ज करके 152 व्यक्तियों को गिर3तार और 151 वाहनों को ज4त करने के इलावा 1651 चालान काटे गए हैं।

कमिश्नरेट पुलिस ने कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रखने के लिए मानव रहित (यू.ए.वींज)वाहन तैनात

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी