इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: फिल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर ने बोटोक्स की मदद से अपनी नाक ठीक करवाई है। उन्होंने अपने शो कॉफी विद करण के पांचवें सीजन के प्रमोशन के लिए वीडियो शेयर किया है। वीडियो में करण जौहर खुद से जुड़ी ऐसी बातें कहते नजर आ रहे हैं जिनके बारे फिल्म इंडस्ट्री के लोग आमतौर पर बात नहीं करते। वीडियो में करण कह रहे हैं, यह मैं हूं, मेरा चेहरा है। मैंने बोटोक्स कराया है, अपनी नाक ठीक करवाई है, मैंने वही किया है। करण के शो कॉफी विद करण का नया सीजन शुरू होने वाला है। इसके बारे में करण कहते हैं कि उनके शो के इस बारे रैपिड फायर राउंड में काफी अधिक मजा आने वाला है। कुछ नई चीजें जोड़ी जाएंगी। शो में बहुत ज्यादा कुछ नहीं बदलेगा क्योंकि आपको पता है कि नए सितारों को यहां जगह नहीं मिलती।