` करतारपुर कोरिडोर को लेकर राजनीति न करे नेता,सभी दल के नेता चाहते है कोरिडोर खुलेःबडाला

करतारपुर कोरिडोर को लेकर राजनीति न करे नेता,सभी दल के नेता चाहते है कोरिडोर खुलेःबडाला

Politicians do not do politics on Kartarpur Corridor, leaders of all parties want Corridor will remain open: Badala share via Whatsapp

Politicians do not do politics on Kartarpur Corridor, leaders of all parties want Corridor will remain open:  Badala

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
हाल ही सुर्खिओं में आए करतारपुर कोरिडोर खोले जाने के मामले में  पकिस्तान सरकार द्वारा श्री गुरु नानक देव जी जी 550 वे प्रकाश उत्सव पर श्री करतारपुर साहिब के रास्ते को खोलने की घोषणा की है। हलाकि अभी तक आधिकारिक रूप से इस बात की घोषणा पाकिस्तान सरकार द्वारा नही की है। लेकिन भारत मे खासकर पंजाब की राजनीति में श्री करतारपुर के रास्ते को खुलवाने के लिए की गई घोषणा के लिएे श्रेय के लिए राजनीति शुरू हो गयी है।कल पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धु द्वारा इस बाबत प्रेस वार्ता की गई, वहीँ आज जलंधर में अकाली दल के नेता गुरप्रताप सिंह वडाला ने गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब रावी दर्शन अभिलाशी संस्था के सदस्यों के साथ इस बाबत प्रेस वार्ता की गई जिसमे गुरप्रताप सिंह वडाला ने कहा कि इस संस्था द्वारा 2001 से इस बाबत प्रयास किये जा रहे है,  हर साल  वैसाखी पर इस बाबत अरदास भी की जाती है,  कल पाक द्वारा की गयी घोषणा का स्वागत करते है। और इस के लिए वो और इस संस्था के सभी सदस्य विदेश मंत्री सुषमा स्वराज औऱ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे ताकि दोनो देशों की सरकारों में यह सब औपचारिक रूप से संभव हो सके। प्रेस वार्ता के दौरान अकाली नेता गुरप्रताप सिंह वडाला ने कहा कि श्री करतारपुर साहिब के रास्ते को खोलने के लिए सभी राजनेतिक दलों के लोगो ने प्रयास किये  ,केवल किसी एक व्यक्ति विशेष को इस बात का श्रेय नही दिया जा सकता। उनके अनुसार अकाली दल हर उस व्यक्ति की कोशिश जो इस बाबत की गयी है की प्रशंसा करते हैं ।

Politicians do not do politics on Kartarpur Corridor, leaders of all parties want Corridor will remain open: Badala

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post