इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबईः बाँलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान का इनकम टैक्स अकाउंटस हैक करने के आरोप में बुंबई पुलिस की साईबर क्राईम ब्रांच ने सिरफिरे फैन को सोमवार को गिरफ्तार किया है 26 वर्षीय युवक अर्धसैनिक बल का जवान बताया जाता है। पुलिस का कहना है कि युवक ने ही पिछले वर्ष कथित तौर पर करीना का आईटी अकाउंट हैक किया था। उसका उद्देशय करीना कपूर का मोबाईल नबंर हासिल करना था ताकि वह उससे बात कर सके। डीसीपी सचिन पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर पुलिस की एक अन्य टीम ने आरोपी को किसी अन्य स्टेट से गिरफ्तार करके मुबंई लेकर आए है। विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि हैकर के अकाउंट के आईपी एड्रेस (इंटरनेट प्रोटोकाँल एड्रेस) को लगातार वाच कर रहे थे। पुलिस अधिकारी एस गौड की नेतृत्व वाली टीम ने जांच में पाया कि हैकर ने अकाउंट हैक करने के लिए मोबाईल फोन का इस्तेमाल किया था। एक मोबाईल के कई आईपी एड्रेस होते है। जिस समय उक्त फ्राड हुआ तब कौन से फोन को आईपी एड्रेस एलाँट हुआ था। सारे मामले की तह तक जाने के बाद मोबाईल नबंर को पुलिस ने ढंड निकाला जिसका आरोपी ने इस्तेमाल करके अकाउंट हैक किया था। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया आनलाईन पैन नबंर के जरिए एक्ट्रेस के आईटी अकाउंट में घुसने की बात कबूल की है। आरोपी को लगा कि इस तरह से करीना का मोबाईल नबंर हासिल करके वह करीना से बात कर लेगा। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर में हैकर ने इसके लिए करीना के पेन नबंर और पासवर्ड का इस्तेमाल किया। जिसके बाद बांद्रा कुर्ला काँम्पलेक्स के साईबर पुलिस स्टेशन पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी।