इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: करीना व सैफ अली खान के बेटे के नाम का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाने पर नाना ऋषि कपूर भडक़ गए। ऋषि कपूर ने ट्विटर पर ऐसे लोगों का मुंह बंद कराते हुए लिखा, आप सब लोग इस बात को लेकर क्यों चिंतित हैं कि माता-पिता अपने बच्चे का क्या नाम रखते हैं। आप सब अपने काम पर ध्यान दें क्योंकि इसका आपसे कोई लेना देना नहीं है। यह माता-पिता की इच्छा है। एक व्यक्ति ने ट्विटर पर लिखा, सभी नामों में से तैमूर, माता-पिता इतना बेहूदा नाम कैसे रख सकते हैं। इस पर ऋषि कपूर ने जवाब देते हुए लिखा, तुम अपने काम से काम रखो। तुम्हारे बेटे का नाम तो नहीं रखा ना। तुम होते कौन हो कमेंट करने वाले।