इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। करीना कपूर और सैफ अली खान की जिंदगी में नन्हा मेहमान आ गया है, जी हां करीना कपूर खान ने बेटे को जन्म दिया है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक सुबह 7:30 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में करीना ने बेटे को जन्म दिया है। सैफ अली खान ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। सैफ ने कहा, मैं अपने बेटे तैमूर खान अली पटौदी की खबर आप लोगों से शेयर करके बेहद खुश हूं। मैं मीडिया का शुक्रिया अदा करता हूं जो पिछले 9 महीने से मीडिया ने हमे सपोर्ट किया। खासतौर से फैन्स को उनके प्यार के लिए बहुत शुक्रिया। मेरे और करीना के तरफ से आप सभी को मैरी क्रिसमस और हैप्पी न्यू ईयर। पिछले 9 महीने से करीना की प्रेग्नेंसी इतनी खबरों में रही है कि इसे भारतीय मीडिया में सबसे अधिक कवर होने वाली प्रेग्नेंसी में से एक भी बताया जा रहा है।