इंडिया न्यूज सेंटर, चेन्नई: टेस्ट मैच के चौथे दिन भी भारतीय बल्लेबाजों का जलवा बरकरार रहा। भारत के युवा बल्लेबाज करुण नायर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया। नायर भारत के तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने नंबर पांच या उससे नीचे बल्लेेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया है। नायर से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वीवीएस लक्ष्मण ये कारनामा कर चुके हैं। खेल के चौथे दिन करुण नायर ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने मैदान पर खूबसूरत शॉट्स लगाए। नायर ने जहां 3०8 गेंदों में करियर का पहला दोहरा शतक लगाया, जिसमें उन्होंने 23 चौके और एक छक्का लगाया। पहला टेस्ट शतक पूरा करने के लिए उन्होंने 185 गेंदों का सामना किया। नायर से पहले टीम इंडिया की तरफ से विनोद कांबली (224 रन) और दिलीप सरदेसाई (2०० नाबाद) ने पहले शतक को दोहरे शतक में बदला था।