` कर्नाटक के गृहमंत्री ने दिया शर्मनाक बयान कहा महिलाओं से छेड़छाड़ होना आम बात

कर्नाटक के गृहमंत्री ने दिया शर्मनाक बयान कहा महिलाओं से छेड़छाड़ होना आम बात

Karnataka Home Minister said the shameful statement eve common share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, बेंगलूरः कर्नाटक के गृहमंत्री ने उन रिपोर्ट्स को दरकिनार कर दिया जिसमें नए साल के जश्‍न के मौके पर बेंगलुरु में कुछ महिलाओं से छेडछाड़ की बात सामने आई थी। रिपोर्ट के अनुसार, शहर की एमजी रोड और ब्रिगेड रोड पर हजारों पुरुषों की भीड़ ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अश्‍लील हरकतें कीं। यह सब पुलिस के सामने होता रहा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्‍य के गृहमंत्री जी परमेश्‍वरा ने कहा कि नए साल के पहले दिन ऐसे वाकये होते रहते हैं। हम सावधानी बरत रहे हैं. बेंगलुरु में कई महिलाओं ने पुलिस के पास जाकर छेड़छाड़ और गंदे कमेंट की शिकायत की। एक अखबार ने मदद की गुहार लगाती युवतियों और महिलाओं की तस्‍वीरें भी छापी हैं। इसमें दिखाई देता है कि कई महिलाएं रो रही हैं और कई जूते हाथ में लेकर भाग रही हैं।
पुलिस का कहना है कि अभी तक‍ इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। हालांकि कहा गया है कि कुछ शराबी युवकों को खदेड़ा गया था। बेंगलुरु से हर साल इस तरह की खबरें आती हैं और वहां पर अकसर भीड़ बेकाबू हो जाती है। पुलिस ने हालांकि कुछ महिलाओं की मदद की लेकिन छेड़छाड़ की शिकायत मिलने से इनकार किया। कुछ पुलिस कर्मियों ने बताया कि कुछ पुरुष अकेली महिलाओं का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे थे। एक महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि 2 युवकों ने नशे में धुत्‍त एक महिला से छेड़छाड़ और उसके कपड़े उतारने की कोशिश की।

Karnataka Home Minister said the shameful statement eve common

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post