` कर्नाटक- हवाला कारोबारी के गुप्त बाथरूम से करोड़ो की नगदी व लाखों की पुरानी करंसी - 32 किलो की ज्वैलरी भी बरामद

कर्नाटक- हवाला कारोबारी के गुप्त बाथरूम से करोड़ो की नगदी व लाखों की पुरानी करंसी - 32 किलो की ज्वैलरी भी बरामद

Karnataka citing business secret bathroom millions and millions of cash-old currency - 32 kg jewelery recovered share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: जब से करकार ने 500 व 100 के पुराने नोटों को बैन किया है, जब से देश भर में जनता पैसे के लिए परेशान है। सरकार भी परेशान है कि पुरानी करंसी जमा हो गई और नई करंसी लोगों तक नही पंहुची, हवाला कारोबारियों से लेकर काला धन जमा करने वालों ने पैसे को अंडग्राउंड कर लिया है। आयकर विभाग की सख्ती से गलत तरीके से जमा किया गया पैसा बाहर आना शुरु हो गया है। आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई ने कर्नाटक के चित्रदुर्गा और हुबली में छापे की कार्रवाई कर इनकम टैक्स विभाग ने एक हवाला कारोबारी के यहां से 5.7 करोड़ रुपये के नए नोट बरामद किए हैं। इसके साथ इनकम टैक्स विभाग ने 32 किलोग्राम की ज्वैलरी और 90 लाख रुपये के पुराने नोट भी बरामद किए हैं। यह बरामदगी हवाला कारोबारी के 'गुप्त बाथरूम' से हुई।  हवाला कारोबारियों ने अपने बाथरुम में गुप्त तिजोरी बनाई हुई थी। 

नोटबंदी की घोषणा किए जाने के बाद तीसरी बार इतनी बड़ी संख्या में नए नोटों की बरामदगी हुई है। इससे पहले शनिवार की दोपहर इनकम टैक्स विभाग ने कार्रवाई कर तमिलनाडु से 24 करोड़ रुपये की रकम बरामद की।  इनकम विभाग ने 1 दिसंबर को बेंगलुरु और अन्य स्थानों पर छापेमारी कार्रवाई करके 4.7 करोड़ रुपये के नए नोट बरामद किए थे। अधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार के साथ काम कर रहे दो इंजीनियरों के घरों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। इसके साथ इंजीनियर के जानने वालों के घरों पर छापेमारी हुई। इनकम टैकस विभाग के 50 अधिकारियों और पुलिस की टीम ने बेंगलुरु, चेन्नई और इरोड (तमिलनाडु) में सुबह के समय छापेमारी की।   

Karnataka citing business secret bathroom millions and millions of cash-old currency - 32 kg jewelery recovered

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






Latest post