` कर्फ़्यू नियमों का उल्लंघन करने वालों पर रखी जा रही है ड्रोन से नजर

कर्फ़्यू नियमों का उल्लंघन करने वालों पर रखी जा रही है ड्रोन से नजर

Those who violate curfew rules are being monitored by drone share via Whatsapp

Those who violate curfew rules are being monitored by drone


कर्फ़्यू नियमों का उल्लंघन करने के लिए तीन लोगों पर हुई एफ.आई.आर.दर्ज

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कर्फ़्यू के नियमों का उल्लंघन करने वालों को अति आधुनिक तकनीक ड्रोन के द्वारा काबू करके तीन व्यक्तियों के विरुद्ध एफ.आई.आर.दर्ज की गई।  इस संबन्धित जानकारी देते हुए एस.एस.पी.जलंधर नवजोत सिंह माहल ने बताया कि जालंधर ग्रामीण पुलिस ने ड्रोन तैनात करने के बाद कर्फ़्यू नियमों का उल्लंघन करने वाले तीन व्यक्तियों के विरुद्ध  एफ.आई.आर.दर्ज की गई है। उन्होनें कहा कि ड्रोन के द्वारा 2 व्यक्ति करतारपुर और एक व्यक्ति नकोदर में नियमों का उल्लंघन करते पाया गया।  उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में और ज्यादा ड्रोन लगा कर चौकसी को बढाया जायेगा। उन्होने बताया कि ड्रोन को कर्फ़्यू नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त चौकरी रखने के लिए प्रयोग की जायेगी।  उन्होने  कहा कि ड्रोन को करतारपुर, शाहकोट, नकोदर, फिल्लौर, नूरमहल और अन्य स्थानों पर स्थापित किया जायेगा जिससे सारी स्थिति पर नजर रखी जा सके। उन्होने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ कानून अनुसार निपटे जायेगा। उन्होने कहा जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगा गए कर्फ़्यू को सख्ती से लागू किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि इस आधुनिक तकनीक से 2 किलोमीटर के दायरे को कवर किया जा सकता है और यह 200 मीटर की ऊँचाई पर जा सकता है। माहल ने आगे बताया कि जालंधर ग्रामीण पुलिस द्वारा कर्फ़्यू नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध 167 एफ.आई.आर.दर्ज करके 259 लोगों को गिर3तार किया जा चुका है।

Those who violate curfew rules are being monitored by drone

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post