` कल से एयरपोर्ट पर ई-पेमेंट से होगी कार पार्किंग की पेमेंट
Latest News


कल से एयरपोर्ट पर ई-पेमेंट से होगी कार पार्किंग की पेमेंट

E-payment will be at the airport to pay car parking share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: देश में नकदी की समस्या को देखते हुए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने यह घोषणा की है कि 29 नवंबर से सभी हवाई अड्डों पर कार पार्किंग शुल्क का भुगतान डिजिटल प्रणाली से किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि एएआई द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में खुलासा किया गया है कि कल 29 नवम्बर से शुरू हो रही पार्किंग शुल्क की ई-पेमेंट के व्यवस्था के कारण 14 नवंबर से उपलब्ध कराई जा रहीं निशुल्क कार पार्किंग सेवाएं सभी हवाई अड्डों पर 28 नवंबर की आधी रात से खत्म हो जाएंगी। इसके अलावा इस विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि 500 और 1,000 रुपये के नोटों के बंद होने के कारण उत्पन्न हुए नकदी संकट के मद्देनजर एएआई ने अपने सभी हवाई अड्डों पर एक डिजिटल भुगतान तंत्र स्थापित किया है, जहां अब डेबिट/क्रेडिट कार्ड, ई-पेमेंट, पेटीएम, फ्रीचार्ज और अन्य डिजिटल भुगतान के तरीकों का इस्तेमाल कर लेनदेन के माध्यम से कार पार्किंग शुल्क को स्वीकार किया जाएगा। यह 28 नवंबर आधी रात से प्रभावी हो जाएगा।

E-payment will be at the airport to pay car parking

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी