विक्रम विक्की, जालन्धर : श्री महाकाली मंदिर, श्री देवी तालाब में रविवार को बड़ी श्रद्धापूर्वक भजन संध्या करवाई जाएगी। महाकाली मंदिर ट्रस्ट के प्रधान अविनाश शर्मा, अशोक सोबती, भगत अजय पुरी व योगेश्वर शर्मा ने बताया कि साप्ताहिक भजन संध्या हर रविवार शाम साढ़े पांच बजे से साढ़े छह बजे तक बड़ी धूमधाम से करवाई जाती है। भजन संध्या में मंगु शाह एंड पार्टी महामाई का गुणगान करेंगे।