` कश्मीर जाने वाली ट्रेन में लगेगा कांच की छत वाला कोच
Latest News


कश्मीर जाने वाली ट्रेन में लगेगा कांच की छत वाला कोच

Kashmir in a train to take the glass roofed coach share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम कश्मीर घाटी और आंध्र प्रदेश में अरकू घाटी में कांच की छत वाले कोच की ट्रेन चलाने की तैयारी में लगा हुआ है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो ऐसी ट्रेनों को दिसंबर तक पटरियों पर उतार दिया जाएगा। तीन कोच दिसंबर में आईसीएफ, पेरम्बूर में तैयार हो जाएंगे। पहला कोच कश्मीर घाटी में रेगुलर ट्रेन में लगेगा, जबकि अन्य दो कोचों को दक्षिण-पूर्वी रेलवे पर अरकू घाटी (केके लाइन, वाल्टेयर स्टेशन) जाने वाली कुछ ट्रेन में जोड़ा जाएगा। ऊपर का नजारा दिखाने वाले ऐसी आलीशान कोचों वाली ट्रेन के बारे में बाद में फैसला किया जाएगा। हर कोच को बनाने की लागत करीब चार करोड़ रुपये है। यात्रियों को कोच में आंशिक रूप से शीशे की छत के माध्यम से छत से बाहर का दृश्य प्रदान करने के लिए घुमावदार कुर्सियां लगाई गई हैं जिससे यह अति शानदार हो जाएगा। कोच में पैर फैलाने के लिए पर्याप्त जगह होगी।

Kashmir in a train to take the glass roofed coach

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी