इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम कश्मीर घाटी और आंध्र प्रदेश में अरकू घाटी में कांच की छत वाले कोच की ट्रेन चलाने की तैयारी में लगा हुआ है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो ऐसी ट्रेनों को दिसंबर तक पटरियों पर उतार दिया जाएगा। तीन कोच दिसंबर में आईसीएफ, पेरम्बूर में तैयार हो जाएंगे। पहला कोच कश्मीर घाटी में रेगुलर ट्रेन में लगेगा, जबकि अन्य दो कोचों को दक्षिण-पूर्वी रेलवे पर अरकू घाटी (केके लाइन, वाल्टेयर स्टेशन) जाने वाली कुछ ट्रेन में जोड़ा जाएगा। ऊपर का नजारा दिखाने वाले ऐसी आलीशान कोचों वाली ट्रेन के बारे में बाद में फैसला किया जाएगा। हर कोच को बनाने की लागत करीब चार करोड़ रुपये है। यात्रियों को कोच में आंशिक रूप से शीशे की छत के माध्यम से छत से बाहर का दृश्य प्रदान करने के लिए घुमावदार कुर्सियां लगाई गई हैं जिससे यह अति शानदार हो जाएगा। कोच में पैर फैलाने के लिए पर्याप्त जगह होगी।