` कांग्रेस जीएसटी लांच सत्र में हिस्सा नहीं लेगी-चतुर्वेदी
Latest News


कांग्रेस जीएसटी लांच सत्र में हिस्सा नहीं लेगी-चतुर्वेदी

Congress will not participate in GST launch session- Chaturvedi share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: कांग्रेस के नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने जीएसटी पर कहा कि कांग्रेस जीएसटी लांच सत्र में भाग नहीं लेगी। जीएसटी के मामले पर कांग्रेस और सरकार के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। दोनों नेताओं में हुई बातचीत के बाद ही कांग्रेस ने जीएसटी लांच सत्र में भाग न लेने का अपना अंतिम फैसला लिया। चतुर्वेदी ने कहा कि पार्टी के दूसरे नेताओं का मानना है कि व्यापारियों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए पार्टी को जीएसटी के आधी रात्रि वाले कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहिए। इससे पहले ममता बैनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भी जीएसटी के मध्य रात्रि लांच में जाने से मना कर दिया। अब कांग्रेस ने भी इस लांचिंग में जाने से मना कर दिया है। उन्होंने फेसबुक पर भी लिखा है कि जीएसटी लागू होने को लेकर हम बेहद चिंतित हैं। 30 जून की मध्य रात्रि इस संबंध में संसद में विशेष सत्र का आयोजन किया गया है। नोटबंदी के बाद गैर जरूरी जल्दबाजी दिखाते हुए केंद्र सरकार एक और बड़ी गलती कर रही है।' सूत्रों के अनुसार सरकार ने जीएसटी लागू होने के अवसर पर संसद में 30 जून को विशेष बैठक बुलायी है। जीएसटी लागू होने से कई सारे इनडायरेक्ट टैक्स के बजाय पूरे देश में सिर्फ जीएसटी लागू होगा जिससे टैक्स का ढांचा आसान होने से लागत घटेगी और पूरा देश एक यूनीफाइड बाजार बन जाएगा। जीएसटी के लागू होने से जीडीपी में 0.9-1.7 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान है। इससे टैक्सपेयर्स की संख्या बढ़ेगी और सरकार के लिए टैक्स रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी।

Congress will not participate in GST launch session- Chaturvedi

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी