` कांग्रेस बताए कैसे पहुंचाया 7 कंपनियों को फायदा,केंद्रीय मंत्री रविशंकर का राहुल से सवाल
Latest News


कांग्रेस बताए कैसे पहुंचाया 7 कंपनियों को फायदा,केंद्रीय मंत्री रविशंकर का राहुल से सवाल

How Congress conveyed benefit to companies, The union minister Ravi Shankar's questioned to Rahul share via Whatsapp


How Congress conveyed benefit to companies,  The union minister Ravi Shankar's questioned to Rahul

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः 
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया है। रविशंकर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया है कि  कांग्रेस पिछले चार साल से भय और भ्रम की राजनीति कर रही है। कांग्रेस लगातार बीजेपी के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है। राहुल गांधी जवाब दें  कि वर्ष 2014 में 7 कंपनियों को फायदा पहुंचाया था। यूपीए शासन में गोल्ड स्कीम से गीतांजलि ग्रुप को भी फायदा मिला था। उन्होंने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि गीतांजलि ग्रुप की लॉबिंग किसने की। प्रसाद ने सवाल किया कि कांग्रेस बताए कि जतिन मेहता को किसने विशेष सुविधाएं मुहैया कराई थीं और राहुल गांधी नीरव मोदी, मेहुल चोकसी पर जवाब दें। प्रसाद ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि यूपीए शासन में भ्रष्टाचार अपने चरम पर था। और 80-20 स्कीम के तहत यूपीए सरकार के जाते-जाते 7 प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाया गया। चिदंबरम को बताना चाहिए कि 2014 में जिस दिन लोकसभा चुनाव की गिनती जारी थी। यूपीए सरकार सत्ता से जा रही थी। उसी दिन 7 प्राइवेट कंपनियों को 80-20 के तहत फायदा क्यों पहुंचाया गया। इनमें गीतांजलि ग्रुप भी शामिल थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में जितना भी कर्ज दिया गया, उसमें कोई भी अब तक एनपीए नहीं हुआ। लेकिन यूपीए सरकार के वक्त वर्ष 2008 में 18.06 लाख करोड़ का कर्ज देश के बैंकों से दिया गया और 2014 में बढ़कर 52.15 लाख करोड़ तक पहुंच गया। उन्होंने कहा कि मार्च 2008 में स्ट्रेस एसेट 36% था। लेकिन 2014 आते आते स्ट्रेस एसेट 82% तक हो गया। यूपीए शासन के दौरान बैंकों के रिकॉर्ड में सारी चीजें नहीं आने दी गई। कानून मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सुधार विरोधी पार्टी है। कांग्रेस नहीं चाहती कि सुधार हो, अगर सुधार हुआ तो पारदर्शिता आएगी और एकाउंटबिलिटी आएगी। इससे कांग्रेस की परेशानियां बढ़ेंगी। कांग्रेस पार्टी देश के अंदर भ्रम और भय का माहौल बनाना चाहती है और भारतीय जनता पार्टी ऐसा होने नहीं देगी। बीजेपी कांग्रेस को एक्सपोज करेगी। भारतीय जनता पार्टी ने नॉर्थ ईस्ट में भ्रम और भय के माहौल को खत्म किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राफेल डील को लेकर कांग्रेस हमारे ऊपर सवाल उठा रही है। लेकिन कांग्रेस खुद बोफोर्स के भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। डोकलाम पर कांग्रेस सवाल पूछ रही थी, वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी चीन के अंबेसडर से मुलाकात कर रहे थे। थर्ड फ्रंट की चर्चा पर रविशंकर ने कहा कि हर पार्टी को अधिकार है कि वो अपने विकास के लिए रणनीति तैयार करें। लेकिन असली जनादेश जनता का होता है।

How Congress conveyed benefit to companies, The union minister Ravi Shankar's questioned to Rahul

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी