` कांग्रेस में आते ही बोले सिद्धू, मैं पैदाइशी कांग्रेसी हूं, ये मेरी घरवापसी है

कांग्रेस में आते ही बोले सिद्धू, मैं पैदाइशी कांग्रेसी हूं, ये मेरी घरवापसी है

Sidhu said, I am a born Congressman, this is my homecoming share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को कहा कि वह पैदाइशी कांग्रेसी हैं और उनकी घर वापसी हो गई है। उनके पिता बरसों तक कांग्रेस में रहे। उन्होंने भाजपा को कैकेयी और कांग्रेस को कौशल्या की संज्ञा दी। उन्होंने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस में पंजाब की बादल सरकार पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि बादल परिवार ने पंजाब को खोखला कर दिया है। युवाओं को खोखला कर दिया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को जगाना होगा, उनको एक नई दिशा देनी होगी। वह बादल परिवार की पोल खोलेंगे। उन्होंने कहा कि ड्रग्स आज पंजाब की सच्चाई है, इसे जड़ से मिटाना होगा। इससे युवाओं को बर्बाद किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जो पंजाब हरित क्रांति के लिए जाना जाता था, आज सफेद चिट्टे (ड्रग्स) के लिए जाना जाता है। कांग्रेस सरकार ड्रग्स के खिलाफ सख्त कानून बनाएगी। उन्होंने बादल को ललकारते हुए कहा कि भाग बाबा बादल भाग, कुर्सी खाली कर, पंजाब की जनता आती है। उन्होंने कहा कि अकाली दल एक पवित्र जमात था लेकिन अब एक जायदाद बन गया है। पीएम मोदी से जुड़े एक सवाल पर सिद्धू ने कहा कि भाजपा ने गठबंधन को चुना है और सिद्धू ने पंजाब को चुना है। कांग्रेस में अलख जगाने आया हूं। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में अलख जलाने आए हैं। वह फिर से अपनी जड़ों से जुड़ गए हैं। वह पंजाब की किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जहां से पार्टी कहेगी वहां से चुनाव लड़ेंगे। आम आदमी पार्टी में शामिल न होने पर उन्होंने कहा कि वह उस पार्टी में शो पीस बनकर नहीं जाना चाहता था। उनको चुनाव न लडऩे को कहा गया था। सिद्धू के आरोपों पर सीएम प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि ये दलबदलू हैं जो सौदा करते हैँ। इन्हें पब्लिक नहीं जानती है क्या?

Sidhu said, I am a born Congressman, this is my homecoming

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post