` कांग्रेस सासंदो ने 39 भारतीयों के मुद्दे को लेकर मचाया हंगामा,स्पीकर पर फेेके कागज

कांग्रेस सासंदो ने 39 भारतीयों के मुद्दे को लेकर मचाया हंगामा,स्पीकर पर फेेके कागज

congress MPs threw papers on Loksabha speaker Sumitra Mahajan during monsoon session share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः लोकसभा में संसद सत्र के दौरान प्रतिपक्ष ने 39 भारतीयों के मुद्दे पर जमकर हंगामा मचाया है।  कांग्रेस के सांसदों ने स्पीकर सुमीत्रा महाजन पर कागज फेंके हैं।  टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पीकर ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सांसदों का ये बर्ताव पूरा देश देख रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे देखना चाहती हैं कि सांसद अनुशासनहीनता की किस हद तक जा सकते हैं। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार भी सांसदों के इस बर्ताव पर खासे नाराज हैं। उन्होंने कहा कि कागज फेंकने वाले सांसदों पर कार्रवाई होनी चाहिए। बताया जा रहा  है कि संसद में लापता 39 भारतीयों का मुद्दा गरमाया हुआ है। विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार की दलीलों को झूठा करार दे रहा है और इसका लगातार विरोध कर रहा है। इस दौरान लोकसभा में कांग्रेस ने भीड़ के हाथों गोरक्षा के नाम पर की जाने वालीं हत्याओं पर नाराजगी जाहिर की है। बताया जा रहा है कि इस पर कांग्रेस लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दे सकती है। साथ ही इराक में लापता हुए 39 भारतीयों के गंभीर मुद्दे पर भी विपक्ष को घेर सकती है। वहीं लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से हवाई सफर का विशेषाधिकार लिए जाने पर आरजेडी भी लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव देने वाली है। दरअसल, इस विशेषाधिकार के मुताबिक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू और राबड़ी देवी बिना किसी अतिरिक्त जांच के सीधे हवाई पट्टी पर पहुंच जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

congress MPs threw papers on Loksabha speaker Sumitra Mahajan during monsoon session

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post