` कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा की सुरक्षा को प्रदेश सरकार ने लिया वापस
Latest News


कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा की सुरक्षा को प्रदेश सरकार ने लिया वापस

WITH ZERO THREAT PERCEPTION & CENTRAL SECURITY NOW AT HIS DISPOSAL, PUNJAB GOVT DECIDES TO WITHDRAW BAJWA’S STATE SECURITY share via Whatsapp

WITH ZERO THREAT PERCEPTION & CENTRAL SECURITY NOW AT HIS DISPOSAL, PUNJAB GOVT DECIDES TO WITHDRAW BAJWA’S STATE SECURITY

 REJECTS HIS CLAIM OF GETTING SECURITY FROM HOME MINISTRY AT CONGRESS LEADERSHIP’S BEHEST


 कारणः बाजवा को कोई खतरा नही,बाजवा द्वारा केंद्रीय सुरक्षा लेने के बाद पंजाब सरकार ने उठाया यह कदम


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
पंजाब सरकार ने कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा की पुलिस सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया है। यह फैसला पहले से ही सीधे तौर पर केंद्रीय सुरक्षा ले रहे बाजवा को किसी किस्म का कोई खतरा न होने के मद्देनजर लिया गया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य की पुलिस द्वारा बाजवा को दी गई सुरक्षा का कोई मकसद नहीं रहा क्योंकि उन्होंने सीधे तौर पर गृह मंत्री अमित शाह से केंद्रीय सुरक्षा हासिल कर ली थी। ऐसी स्थिति में दोहरी सुरक्षा व्यवस्था को कारगर नहीं माना जा सकता है। विशेष रूप से तब, जब राज्यसभा मैंबर ने राज्य की पुलिस में कोई भरोसा न दिखाते हुए केंद्रीय सुरक्षा प्राप्त करना मुनासिब समझा हो।
प्रवक्ता के मुताबिक बाजवा द्वारा किये दावे के उलट राज्यसभा मैंबर को केंद्रीय सुरक्षा कांग्रेस लीडरशिप के कहने पर नहीं मिली थी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संसद मैंबर को पेश किसी किस्म के खतरे का पता लगाने के लिए राज्य सरकार के साथ विचार-विमर्श करने की जरूरत नहीं समझी जोकि आम तौर पर किसी भी व्यक्ति को केंद्रीय सुरक्षा देने से पहले लाजिमी तौर पर की जाने वाली प्रक्रिया होती है।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि राज्यसभा मैंबर होने के नाते बाजवा सदन में पार्टी के नेता गुलाम नबी आज़ाद के पास केंद्रीय सुरक्षा लेने सम्बन्धी पहुँच की हो। नियम के मुताबिक पार्टी नेता ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को उसकी विनती भेज दी हो। परन्तु कुछ कारणों के चलते गृह मंत्रालय ने बाजवा को संभावी खतरे सम्बन्धी राज्य सरकार के साथ विचार-विमर्श भी नहीं किया जोकि ऐसे मामलों में निर्धारित नियमों से स्पष्ट तौर पर उलट है। प्रवक्ता ने बताया कि वास्तव में मौजूदा समय के दौरान बाजवा पंजाब पुलिस द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा प्राप्त कर रहे थे जो राज्यसभा मैंबर को दी जाती सुरक्षा से अधिक थी। इसका कारण यह था कि राज्य सरकार ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के प्रधान रहे होने के कारण उनसे यह बड़ी सुरक्षा वापस नहीं ली थी। नियमानुसार, संसद मैंबर बनते ही कोई खतरा न होने के मद्देनजर बढ़ी हुई सुरक्षा को वापिस लिया जाना चाहिए था। गृह मंत्रालय द्वारा 19 मार्च को बाजवा को जैड श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी और आज तक उनके पास निजी सुरक्षा, घर की सुरक्षा और एस्कॉर्ट के लिए सी.आई.एस.एफ के 25 जवान सहित 2 ऐस्कोर्ट चालक मौजूद हैं। 23 मार्च तक उनके पास 14 पंजाब पुलिस के कर्मचारी भी तैनात थे परन्तु उनमें से कुछ को कोविड ड्यूटी के मद्देनजर वापस बुला लिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि इस समय बाजवा के पास पंजाब पुलिस के 6 कर्मचारी हैं और चालक सहित एक एस्कॉर्ट है जिसको अब वापस लिया जा रहा है।

WITH ZERO THREAT PERCEPTION & CENTRAL SECURITY NOW AT HIS DISPOSAL, PUNJAB GOVT DECIDES TO WITHDRAW BAJWA’S STATE SECURITY

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी