` काउंटर इंटेलीजैंस कमिशनरेट पुलिस द्वारा संयुक्त ऑप्रेशन में पंजाब का वांटेड गैंगस्टर गिरफ्तार
Latest News


काउंटर इंटेलीजैंस कमिशनरेट पुलिस द्वारा संयुक्त ऑप्रेशन में पंजाब का वांटेड गैंगस्टर गिरफ्तार

Punjab Wanted gangster arrested in joint operation by counter intelligence commissioner share via Whatsapp

Punjab Wanted gangster arrested in joint operation by counter intelligence commissioner


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
  27 जुलाई 2018 को अजय कुमार दोना निवासी वाल्मीकि मोहल्ला दकोहा के हुए कत्ल केस में शामिल गैंगस्टर गुरविन्दर सिंह उर्फ बाबा को कांउन्टर इंटेलिजेंस और कमिशनरेट पुलिस द्वारा संयुक्त ऑप्रेशन के दौरान गिरफ़्तार किया है। कांउन्टर इंटेलिजेंस विंग के ए.आई.जी. हरकंवलप्रीत सिंह खख ने बताया कि गुरविन्दर सिंह उर्फ बाबा (39 वर्ष) पुत्र जसवीर सिंह गाँव फोलड़ीवाल इस कत्ल केस समेत कत्ल की कोशिश, डाका मारने और अन्य आधे दर्जन मामलों में शामिल है। उन्होंने कहा कि बाबा एक भगौड़ा अपराधी है जो पुलिस को बहुत से मामलों में वांछित था। खख ने बताया कि काउन्टर इंटेलिजेंस को गुरविन्दर सिंह के अपने गाँव आने संबंधी सूचना मिली थी, और इस सूचना को जल्दी ही कमिशनरेट पुलिस के साथ सांझा करके कांउन्टर इंटेलिजेंस और रामा मंडी पुलिस स्टेशन की टीम गठित करके अरबन अस्टेट रेलवे फाटक के नज़दीक नाका लगा कर गैंगसटर गुरविन्दर सिंह उर्फ बाबा को गिरफ़्तार कर लिया गया। गुरविन्दर सिंह मुख्य तौर पर राजस्थान से सम्बन्ध रखता है उन्होंने बताया कि गुरविन्दर सिंह मुख्य तौर पर राजस्थान से सम्बन्ध रखता है परन्तु उसके पिता की 1981 में मौत हो जाने के बाद उसकी माता ने उसके ननिहाल गाँव फोलड़ीवाल में रहना शुरू कर दिया। ए.आई.जी.ने आगे बताया कि गुरविन्दर सिंह उर्फ बाबा गैंगस्टर सुखी धीरोवालिया द्वारा दोआबा क्षेत्र में चलाए जा रहे ‘शेरो ग्रुप’ का मैंबर है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक पुछताछ के दौरान गुरविन्दर सिंह उर्फ बाबा ने बताया कि 27 जुलाई को अजय कुमार दोना को रामा मंडी में जिम्म से बाहर आते ही उसके साथी अर्जुन सहगल और दूसरे द्वारा चार गोलियाँ चलाई गई और रामा मंडी में भीड़ का फ़ायदा उठाते हुए वह मौके से फऱार हो गए। कत्ल की योजना बाबा के गाँव फोलड़ीवाल में घर पर बनाई गई थी। खख ने बताया कि इस कत्ल की योजना बाबा के गाँव फोलड़ीवाल में घर पर बनाई गई थी और बाबा ही इस कत्ल का मुख्य फाईनांसर था। उन्होंने बताया कि दोषियोंं की तरफ से इस जगह का चयन इसलिए किया गया था क्योंकि जिम में जाते समय अजय कुमार दोना की तरफ से कोई हथियार अपने पास नहीं रखा जाता था। कत्ल के बाद दोषियों की तरफ से सारी रात गाँव फोलड़ीवाल में बाबा के घर में बिताई गई और अगले दिन वह सभी अलग-अलग हो गए और बाबा राजस्थान में अपने जद्दी घर में चला गया जहाँ वह कई महीने रहा। राजस्थान में रहने के बाद बाबा वापिस आया और लम्बी मूछें और दाढ़ी रख कर अपनी पहचान बदलने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि वह लगातार अपनी छिपने की जगह बदल कर पुलिस को चकमा देता रहा है। कमिशनरेट पुलिस द्वारा पहले ही जगदीप सिंह उर्फ जग्गा, योगराज सिंह उर्फ योगा और मुकेश कुमार उर्फ लाला को इस कत्ल केस से संबंधित होने के कारण 2 अगस्त को गिरफ़्तार किया जा चुका था और मुख्य दोषी गुरविन्दर सिंह उर्फ बाबा और अर्जुन सहगल और अजय भागे हुए थे। ए.आई.जी.ने बताया कि पुलिस पार्टी गुरविन्दर सिंह उर्फ बाबा को उसके साथी अर्जुन सहगल के साथ गिरफ़्तार करने के लिए पूरी तरह चौकस थी।

Punjab Wanted gangster arrested in joint operation by counter intelligence commissioner

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी