` काउंसलिंग रद्द होने से गुस्साए शिक्षकों ने शिक्षा निदेशक को बनाया बंधक

काउंसलिंग रद्द होने से गुस्साए शिक्षकों ने शिक्षा निदेशक को बनाया बंधक

Counseling cancle, teachers are angry share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: प्रदेशभर से आए शिक्षकों का गुस्सा सीआरपी, बीआरपी की काउंसिलिंग रद्द होने से उफान पर आ गया। शिक्षक इतने गुस्से में थे कि उन्होंने बेसिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी सहित काउंसिलिंग समिति के अधिकारियों को बंधक बना लिया। करीब डेढ़ घंटे तक ये सारा हंगामा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के हॉल में होता रहा। शिक्षा निदेशक ने गुस्साए शिक्षकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन शिक्षकों ने उन्हें स्कूल से निकलने नहीं दिया। शिक्षक मुख्यमंत्री को मौके पर बुलाए जाने की मांग कर रहे थे। बाद में शिक्षा निदेशक शिक्षकों को चकमा देकर वहां से किसी तरह निकली। सीआरपी, बीआरपी के रिक्त पदों पर तैनाती के लिए प्रदेश भर से शिक्षकों को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। शुक्रवार सुबह नौ बजे काउंसिलिंग शुरू हुई, लेकिन दोपहर डेढ़ बजे शिक्षकों को बताया गया कि काउंसिलिंग स्थगित कर दी गई है। इससे नाराज शिक्षकों ने जमकर हंगामा किया।  

Counseling cancle, teachers are angry

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post