इंडिया न्यूज सेंटर, कानपुर: कानपुर में तेज रफ्तार कंटेनर और मारुति वैन में टक्कर होने से 8 लोगों की मौत हो गई। हादसे में मोरे गए लोगों में 7 स्टेट बैंक ऑफ इंडियाकर्मचारी थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो घंटे के रेस्क्यू के बाद क्रेन से कंटेनर हटवाकर वैन में फंसे शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना बिधनू थाना इलाके के हमीरपुर-सागर मार्ग पर बिनगवा गांव की है। पुलिस कंटेनर चालक और क्लीनर की तलाश कर रही है। बता दें, कि कंटेनर लदा ट्रक कानपुर की ओर से जा रहा था। वहीं, वैन घाटमपुर की तरफ से आ रही थी। बिनगवा के पास दोनों में जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद पहले वैन नीचे गिरी और फिर कंटेनर उस पर गिर गया। दरअसल, गुरुवार को बैंक से लोगों को नई करेंसी दी जानी थी। ट्रेनिंग के दौरान रात काफी हो गई थी। ये सभी कानपुर लौट रहे थे।