` कानपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास

कानपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास

Metro project inauguration in kanpur share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, कानपुर। अखिलेश यादव ने को कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास नारियल फोडक़र किया। इस दौरान पालिका स्टेडियम में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और कानपुर के सांसद मनोहर जोशी सहित कई नेता मौजूद रहे। इसके साथ ही सीएम ने कानपुर को मेट्रो का सौगात देने के साथ ही करीब 200 अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास किया। इनमें 15,000 करोड़ की सिग्नेचर ग्रीन सिटी का भी शिलान्यास किया। इसके अलावा क्रिस्टल नवीन मार्केट का सौंदर्यीकरण के साथ-साथ फूलबाग और मोतीझील समेत 78 कार्यों का लोकार्पण किया।वेंकैया नायडू ने देश के विकास के लिए यूपी को अहम बताया। वही सीएम अखिलेश ने कहा कि केंद्र ने जब भी सहयोग मांगा हमने दिया। बात यही नहीं ख़त्म हुई। वेंकैया ने जब यूपी के हर प्रपोजल को अप्रूव करने की बात कही, तो अखिलेश ने कहा कि मेट्रो हमारे घोषणा पत्र में नहीं था, फिर भी हमने यूपी को मेट्रो दिया। वहीं, मजाकिया अंदाज में सीएम ने कहा कि कानपुर के चिडिय़ा घर में तो बच्चों के लिए मेट्रो तो हम पहले ही ला चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमने जो जनता से वादा किया गया था उसे पूरा किया। इसके अलावा भी यूपी को बहुत कुछ दिया गया।

Metro project inauguration in kanpur

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news centre

Leave a comment






11

Latest post